डीएम ने जिले के औद्योगिक इकाईयों के अनुपालन की समीक्षा की

कहा माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाय



एनजीटी के निर्देषों के अनुपालन सम्बन्धी समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल।


सोनभद्र।


‘‘माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली‘‘ के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाय, जो औद्योगिक इकाईयां ‘‘माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली‘‘ के निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। औद्योगिक इकाईयां अपने सामाजिक नैगमिक दायित्व के मद का इस्तेमाल जन स्वास्थ्य, पेयजल के साथ ही स्थानीय मूलभूत सुविधाओें पर करें। औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले ऐष/राख को पूरी तरीके से निःशुल्क जरूरत मंदों को उपलब्ध कराया जाय और स्थानीय स्तर से राख से ईंट भी बनाये जायं। क्रशरों के जॉच के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करके समिति द्वारा जॉच पूरी की जाय।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट मंें ‘‘ माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली‘‘ के आदेशानुसार जिले के औद्योगिक इकाईयों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए दियें। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा कि मा0 एनजीटी के निर्देषानुसार क्षेत्र में जरूरत के मुताबिक स्थानीय संसाधन उपलब्ध कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयां मानक के अनुरूप अपने औद्योगिक इकाईयों का संचालन करें, जो औद्योगिक इकाईयां मानक के अनुरूप पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने समीक्षा के दौरान पाया कि जिले में स्थापित क्रशरों की जॉच की जानी है। उन्होंने कहाकि जॉच के दौरान सभी प्रपत्र प्राप्त करने यानी क्रषर स्वामियों/संचालकों को पूरा-पूरा मौका देने के लिए जॉच सम्बन्धी प्रचार-प्रसार प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी द्वारा कराया जाय।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को निर्देषित किया कि वे जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों से पर्यावरणीय मानको को पूरा करायें। एनजीटी के निर्देषानुसार शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य कैम्प, स्थानीय मूलभूत सुविधाओं को सामाजिक नैगमिक दायित्व/सीएसआर से पूरा कराने के साथ ही उद्योगों से निकलने वाली राख को निःशुल्क रूप से ऐश ब्रिक सहित अन्य उपयोग हेतु उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले अपषिष्ट/ऐष/राख आदि का नियमानुसार निस्तारण सुनिष्चित भी करायें।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, खान अधिकारी ए0के0 राम, अधीक्षक अभियन्ता विद्युत सुभाष चन्द्र यादव, अधिषासी अभियन्ता जल निगम फणीन्द्र राय, एई डीआरडीए संजय कुमार, मीडिया के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन