ढाका में इमारत में आग, 69 की मौत


बंगलादेश की राजधानी ढाका में एक इमारत में आग लगने के कारण कम से कम 69 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य झुलस गये।अग्निशमन एवं नागरिक रक्षा के ड्यूटी ऑफिसर महफूज रिवेन ने बताया कि बुधवार रात करीब 10:40 बजे पुराने ढाका में हाजी वाहेद मैंशन नामक एक पांच मंजिला इमारत के भूतल पर एक रासायनिक गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें जल्द ही नजदीकी इमारतों में भी फैल गयीं।दमकल विभाग के कर्मचारी रात भर आग बुझाने के काम में लगे रहे। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गयी है।इस हादसे में घायल होने वाले लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। श्री रिवेन ने बताया अब तक 69 शव निकाले जा चुके हैं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन