धर्म संसद में बोले मोहन भागवत, हिंदुओं के खिलाफ साजिश रची जा रही


प्रयागराज 


विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धर्म संसद में आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सबरीमाला का मामला हमारी परंपरा से जुड़ा है. कोर्ट ने निर्णय करते वक्त यह नहीं सोचा कि इससे करोड़ों हिंदुओं की भावना आहत होगी. कोर्ट ने कहा कि अगर महिला प्रवेश चाहती है तो उसे करने देना चाहिए, अगर किसी को जाने से रोका जाता है तो उसे सुरक्षा देकर जहां से सब दर्शन करते हैं वहां से ले जाना चाहिए. लेकिन अगर कोई जाना नहीं चाह रहा है तो श्रीलंका से लाकर पीछे के दरवाजे से घुसाया जा रहा है. यह हिंदू धर्म के खिलाफ साजिश है.
भागवत ने कहा कि कुछ लोग जो हिंदू धर्म के खिलाफ साजिश रचते हैं, वे लोग महिला-पुरुष का मुद्दा उठा रहे हैं और हिंदुओं को बांटने की कोशिश कर रहे हैं.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन