दिल्ली में नेल पॉलिश कारखाने में आग लगने से नौ झुलसे

नयी दिल्ली।


बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह तीन मंजिला एक नेल पॉलिश कारखाने में आग लगने से नौ कर्मचारी झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। दिल्ली दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तड़के 2.48 बजे आग लगने के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया और सुबह पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आग बेसमेंट से लगनी शुरू हुई थी और बाद में इमारत के शेष हिस्सों में फैल गई। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) गौरव शर्मा ने बताया कि झुलसे हुए लोगों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और कारखाना मालिक हेमंत भगवानी (34) को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि हाल में करोल बाग के एक होटल में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन