दुश्मन को घर में घुसकर मारने का माद्दा सिर्फ मोदी में: योगी आदित्यनाथ


हरदोई (उप्र)।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय वायुसेना के हमले का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुए आज कहा कि दुश्मन को उसकी मांद में घुसकर मारना सिर्फ मोदी के ही बस की बात है। योगी ने गौरी डांडा गांव में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने के बाद जनसभा में वायुसेना की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान हनुमान ने कहा था जिन्ह मोहि मारा ते मैं मारे।’’


उन्होंने कहा, ‘‘वायु सेना ने पाकिस्तान के 400 से ज्यादा आतंकवादियों को मारा। इतनी जल्दी पाकिस्तान की मांद में घुसकर मारने का काम सिर्फ मोदी ही कर सकते हैं। नामुमकिन को मुमकिन केवल मोदी ही कर सकते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने आगाह किया कि उत्तर प्रदेश के अंदर किसी ने भी दुस्साहसिक घटना की तो उसको ही नही उसके बीज को भी मिटा दिया जाएगा। योगी ने अपनी सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके राज में किसी भी गरीब को जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर नहीं देखा गया।


उन्होंने कहा कि सरकार ने जिला अस्पताल में निःशुल्क डायलिसिस करवाने की व्यवस्था की है। भाजपा सरकार वर्ष 2022 तक सभी गरीबों को घर देगी। मुख्यमंत्री ने 322 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज तेजी से खुले हैं और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन