एक बच्चे के लिए बनाया करोड़ों रुपए का स्कूल


आज के समय में पढ़ाई-लिखाई सभी के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है। खासकर बच्चों के लिए तो पढाई-लिखाई का बहुत ज्यादा महत्त्व होता है। अब तो सरकार भी बच्चों के लिए काफी सजग रहती है, इसका ताजा उदाहरण अमरीका के व्योमिंग स्थित लारामी शहर में देखने को मिल रहा है। इस स्कूल की खास बात ये है कि यहां सरकार सिर्फ एक ही बच्चे को पढ़ाने के लिए एक करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। अब हम आपको इस स्कूल के खुलने की वजह बता रहे हैं। इस स्कूल को खोलने के पीछे की वजह ये है कि इस इलाके का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी है। साथ ही व्योमिंग के कानून की माने तो ये इलाका बाकि के सभी रिहाइशी इलाकों से दूर है और इसलिए यहां के बच्चों को ज्यादा दूरी पर स्थित स्कूलों में भर्ती नहीं किया जा सकता है। दरअसल पूरा इलाका पहाड़ी है और इस वजह से लारामी में सड़कों की हालत बेहद ही खराब है। साथ ही इस वजह से यहां बच्चों को लाना या यहां से दूसरे स्कूल ले जाना बेहद मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें यहां पर सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी बच्चों को पढ़ाने की कोशिश की है, लेकिन शिक्षक की गैरमौजूदगी में यहां बच्चे को पढ़ाना काफी मुश्किल हो रहा था, जिसके कारण कई तरह की परेशानियां भी आ रही थी। वैसे इस इलाके में पहले से भी कोजी हॉलो एलिमेंट्री स्कूल है और कई साल पहले इस स्कूल को 240 बच्चों को एक साथ पढ़ाने की सुविधा के साथ बनाया गया था। साल 2004 के बाद से यह स्कूल सूनसान पड़ा है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन