घर में इमरान, बाहर घिरा पाकिस्तान


भारत-ईरान की चेतावनी के बाद प्रधानमंत्री पर बरसे जरदारी, पहली पत्नी रेहम खान ने भी लिया आड़े हाथ
नई दिल्ली


पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही नए पाकिस्तान का राग अलाप रहे हों, पर उनके अपने ही अब हकीकत बयां करने लगे हैं। पुलवामा हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव झेल रहे पाकिस्तान के भीतर बेचैनी बढ़ गई है। दरअसल, आतंकियों की शरणस्थली बन चुका पाकिस्तान अब पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका है। भारत-ईरान की धमकी के बाद पाक अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग होता जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान के हुक्मरान इससे इनकार कर रहे हैं, पर देश के ही पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अब सच्चाई कबूल कर ली है। बुधवार को एक प्रेस कान्फे्रंस के दौरान उन्होंने इमरान सरकार से सवाल पूछने के लहजे में कहा कि क्या आपको दुनिया में देश का एक भी अंतरराष्ट्रीय दोस्त दिखाई देता है। पत्रकारों ने उनसे भारत से संबंध और युद्ध के हालात पर भी सवाल पूछे। इस दौरान अपनी ही हुकूमत को आईना दिखाते हुए जरदारी ने साफ कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ चुका है और यह सामने नजर आ रहा है। जरदारी ने आगे कहा कि अगर आपको यह दिखाई नहीं देता है तो मैं दिखा देता हूं। हमारे इतने राजदूत और लोग दुनियाभर में हैं, पर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना एक दोस्त बता दीजिए। बता दें कि जरदारी का यह बयान काफी मायने रखता है, क्योंकि जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध के मामले में चीन संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की मदद करता आ रहा है। हालांकि पाकिस्तान के लोगों को भारत ही नहीं एक और पड़ोसी देश से खतरा दिखने लगा है। दरअसल, ईरान में हुए एक बड़े आतंकी हमले में उसके 27 सैनिक मारे गए हैं। इस पर ईरान सरकार ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति ने ईरान की चेतावनी पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह एक खतरनाक हालात हैं। ईरान हमारा पड़ोसी है। हमें सतर्क रहना चाहिए क्योंकि उसके पास बड़ी सेना है। हमारे साथ उनकी कोई समस्या नहीं है। अगर उन्हें कोई शक है तो हमें उसे दूर करना चाहिए।


नई नीति पर भी तंज


इमरान की नई नीति पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ हमारे बैकसीट ड्राइवर्स ने अपने पब्लिक रिलेशंज से आपको सपॉर्ट मुहैया करा दी है, वह भी कुछ मुस्लिम देशों से लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय सपॉर्ट नहीं है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन