ग्लैमरस भूमिका में आपके अभिनय पर ध्यान नहीं देते हैं दर्शक: कृति सैनन


मुंबई।


अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से लोगों को उनके अभियन क्षमता का पता चला क्योंकि लोगों में एक आम धरणा है कि यदि अभिनेता/अभिनेत्री ग्लैमरस नहीं है, तो वह बेहतर अभिनय कर सकता है। कृति ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बड़ी फिल्मों से की लेकिन बतौर गंभीर अभिनेत्री उनको पहचान अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ से मिली।


 कृति ने कहा, ‘‘यह बेहद अजीब है कि जब आप ग्लैमरस भूमिका नहीं निभा रहे होते तो लोगों का ध्यान अभिनय पर ज्यादा होता है। लेकिन जब आप थोड़ा भी अच्छे से तैयार होते हो लोगों का ध्यान अभिनय पर थोड़ी देर से जाता है। खासतौर पर तब, जब कि लोग आपको अभिनेता ही नहीं मानते हों।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इस धारणा को तोड़ देते हैं और लोग आपको एक अभिनेता के तौर पर जानने लगते हैं तब ग्लैमरस भूमिका में कोई दिक्कत नहीं है।’’


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन