इन्सिप्रेशन मैं आईने को देख कर लेती हूं



बोल्ड फैशन तस्वीरों से लाइमलाइट में आने वाली खूबसूरत अदाकारा अभिनेत्री रुपाली सूरी जिन्होंने कॉलेज के दिनों के दौरान ही मॉडलिंग फील्ड में पैर रखा था, विभिन्न डिजाइनरों के लिए कई रैंप पर चलती देखी गईं। पढ़ाई पूरी करने के तुरंत बाद, उन्होंने मॉडलिंग के अपने जुनून और पेशे को जारी रखा और वर्ष 2006 में ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल प्रतियोगिता में भाग लिया। हाल ही में उनके साथ हुई बातचीत मुख्य अंश पेश हैं…
आप की जर्नी की शुरुआत कैसे हुई और बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने का विचार कब आया?


मैं बचपन से काम कर रही हूं और बीच-बीच में मैंने काफी ब्रेक लिया पढ़ाई के लिए ब्रेक लिया फिर मैं वापस आई, फिर मैंने ब्रेक लिया। और छोटा मोटा एज चाइल्ड आर्टिस्ट बहुत सारा काम किया गया मगर मम्मी हमेशा पढ़ाई के लिए स्ट्रीक रहा करती थी। तो इस वजह से मैं पढ़ाई के लिए बीच में ब्रेक लेती थी फिर ऑफर आता था फिर मैं काम के लिए जाती थी। अगर ऐसे देखा जाए तो मैं शुरुआत से ही काम कर रही हूं मेरी कॉलेज के बाद मैंने सही मायने में अपने काम की शुरुआत की। क्योंकि मेरे घर में एक रूल्स था पहले पढ़ाई खत्म कर लीजिए उसके बाद आपको जो करना है वह कीजिए।


बॉलीवुड में आने से पहले आपके परिवार की ओर से कैसा समर्थन रहा है?


मैं बहुत ही न्यूक्लियर फैमिली से रही हूं। मम्मी कहती हैं कि जब मैं 6 महीने की थी तब मम्मी मुझे कहीं लेकर जा रही थी मुझे वहां पर स्पोर्ट कर लिया था यह बच्चा चाहिए मुझे एक सूट करना है मम्मी को पता ही नहीं था कि यह कौन आदमी है और उन्होंने अपना कार्ड किया और बोला कि प्लीज आप कॉल कीजिएगा। मुझे इस बच्चे के साथ शूट करना है और मम्मी ने उसको कॉल किया फिर उन्होंने चाइल्ड की एड्स के बारे में बताया और मम्मी ने जो मेरी शुरुआत कराई तब मम्मी को भी पता नहीं था कि वह हमें कहां लेकर जा रही हैं वह देखने के लिए और ट्राई करने के लिए कि क्या चीज है यह उन्होंने कभी मुझे रोका नहीं मुझे पहले से ही अच्छा सपोर्ट मिला है। मम्मी की तो एक ही शर्त थी कि पहले तुम पढ़ाई खत्म कर लो उसके बाद तुम्हें जो करना है वह करो उनको पता था कि मैं कॉलेज टाइम पर भी मैं फैशन शो की टॉप मॉडल बन चुकी थी। तब मैं पूरी दुनिया घूम कर आई थी।


आप की जन्मभूमि कौन सी है और आप कौन से फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं?


मुंबई मेरी कर्मभूमि और जन्मभूमि है। मेरे पिता पंजाबी हैं, लेकिन मेरा कल्चर डोमिनेट महाराष्ट्रीय रहा है। आज भी मैं मराठी अच्छी बोल लेती हूं, लेकिन पंजाबी नहीं बोल पाती बस मैं मुंबई वाली हूं और मैं कास्ट में विश्वास नहीं करती।


आप किस एक्टर्स को फॉलो करती हैं?


फॉलो तो मैं ज्यादातर किसी को करती नहीं हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी में जो कुछ हुआ है वह शायद किसी और की जिंदगी में नहीं हुआ होगा। लुक आउट टू लोट आफ पीपल फॉर द हार्ड वर्क वो बहुत महेनत करते हैं इस इंडस्ट्री में रहना काइंड ऑफ प्रेशर। आपको गो थ्रू करना पड़ता है इतना रिजेक्शन आपको लेने पड़ते हैं। अगर अच्छा काम किया तो सो लोग आपको अच्छा ही बोलेंगे, लेकिन जिस दिन बुरा हुआ वहां पर दो सौ लोग खड़े हो जाते हैं बोलने के लिए। आर्टिस बड़ा सेंसेटिव होता है इसलिए आप जो डिप्रेशन सुनते हैं इसलिए एज आर्टिस बहुत ही टफ है इस इंडस्ट्री में। मेरी जर्नी मेरी ही रही है और मैं अपनी जर्नी को अपने तक ही रखना चाहूंगी।


आप अपने आप को कैसे हेल्दी रखती हैं और कैसा खाना खाती हैं?


इस इंडस्ट्री में ही नहीं, लेकिन आपको कहीं पर भी फिट रहना है मुझे यह लगता है कि पहले आप फिट रहना छोड़ दीजिए, हेल्दी रहना बहुत जरूरी है। फिट आप अपने आपको तभी रख पाएंगे जब आप हेल्दी रहेंगे सारी चीजें और सारे तत्व आपकी बॉडी से कनेक्टेड हैं जो हम खाते हैं और बोलते हैं कैसे क्या सुनते हैं क्या देखते हैं यह सारी चीजें अपने आप को हेल्दी रखने में और पॉजिटिव रखने में बहुत मदद करते हैं। और अगर मेरे खाने की बात करें तो मेरा एक ही मानना है कि आप घर का सिंपल खाना खाओ उससे बैटर और कुछ नहीं है और जो शांति घर के खाने में मिलती है वह कहीं भी फाइव स्टार होटल में नहीं मिलती। मैं अपने शो में से जितनी भी लेट हो जाऊं मैं अपनी मां का हाथ का खाना ही खाती हूं।


अपने आप को सक्सेस अभिनेत्री मानती हैं या स्ट्रगल कर रही हो?


मैंने देश के लिए काफी खिताब जीते हैं और जो चीज में जीत कर आई हूं मुझे हमेशा से एक ही चीज लगी है कि इज नॉट इनफ और भी आगे करना। यह नहीं है छोड़ो उसी दिन मैं उसे भूल जाती थी और दूसरी चीज करने में लग जाती थी स्ट्रगल मेरी जिंदगी में मैंने कभी किया नहीं है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन