जहरीली शराब पीने से 15 महिलाओं समेत 25 की मौत

गुवाहाटी।


असम के गोलाघाट जिला स्थित एक चाय बागान में जहरीली शराब पीने से 15 महिलाओं समेत कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। 40 से ज्यादा लोग अब भी बीमार हैं। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना गुरुवार रात गुवाहाटी से 300 किलोमीटर दूर गोलाघाट में सलमोरा चाय बागान की है। राज्य सरकार ने घटना पर दुख जताते हुए आबकारी विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। गोलाघाट जिले के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक रातिन बोरदोलोई ने बताया कि मृतकों में 15 महिलाएं और 10 पुरुष हैं। 18 लोगों की मौत गोलाघाट जिला अस्पताल में हुई है। उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद लोगों ने उल्टी आने और सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हम लोगों ने उन्हें बचाने के पूरे प्रयास किए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना पर दुख जताया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन