जम्मू : हमले के बाद राम मंदिर का मुद्दा उठाने पर महबूबा ने भाजपा पर किया हमला


श्रीनगर।


जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 37 जवानोें के शहीद होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा उठाये जाने पर करारा हमला करते हुए कहा कि दुखी परिजनों को सांत्वना देने के बजाय वे (भाजपा नेता) अपने चुनाव अभियान में व्यस्त हैं।


पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख ने कहा,“ यह दोहरा मापदंड है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री विमान से चेन्नई गये तथा राजनीतिक गठबंधन को लेकर बातचीत की जो उनकी असंवेदनशीलता का चरमोत्कर्ष है।


एक निजी चैनल की ओर से यह कहे जाने पर कि इस हमले का एक जवाब युद्ध ही है, सुश्री मुफ्ती ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्या कोई चैनल निर्णय लेगा कि देश को युद्ध कब करना है या युद्ध कब होगा?


पिछले साल जून में भगवा पार्टी की अोर से समर्थन वापस लिये जाने से पहले राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाली सुश्री मुफ्ती ने हमले की प्रतिक्रिया में जम्मू में संघर्ष होने को लेकर लोगों से करुणा दिखाने और एक साथ आने की अपील की।


सुश्री मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा,“ भाजपा अध्यक्ष (अमित शाह) ने राम मंदिर निर्माण पर बयान दिया। एक मंत्री ने राजनीतिक गठबंधन पर बातचीत करने के लिए चेन्नई की उड़ान भरी। संवेदनहीनता की हद है। फिल्म उरी के संवादों पर अभिनय करना। इन परिवारों को सहूलियत देने के बजाय, वे प्रचार में व्यस्त हैं। दोहरा मापदंड।”


सुश्री मुफ्ती श्री अमित शाह के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं जिसमें उन्होंने (श्री शाह ने) कहा,“मैं यहां से सभी को यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा।” सुश्री मुफ्ती ने अपने ट्वीट में कहा,“ ऐसे दिन जब सीआरपीएफ के बड़ी संख्या में जवान अपनी मातृभूमि के लिए लड़ते हुए अपनी जान गंवा चुके हों, आपकी प्राथमिकता अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना है?


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन