जम्मू - कश्मीर :पुंछ में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी


जम्मू।


जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई।


रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, " आज सुबह करीब छह बजे पाकिस्तान ने कृष्णाघाटी सेक्टर में मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी व गोलाबारी कर युद्धविराम का उल्लंघन किया।"


भारतीय सेना ने प्रभावी और ²ढ़ता से जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि गोलीबारी सुबह सात बजे बंद हो गई।


प्रशासन ने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पांच किलोमीटर के भीतर राजौरी, पुंछ और सांबा जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन