जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में जैश के दो आतंकी ढेर
श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाकर्मियों ने पुलवामा के राजपुरा इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है.
आतंकियों की पहचान शाहीद अहमद बाबा और अनियात अहमद जिगर के रूप में हुई है. दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करते थे. इन आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों को एक एसएलआर और एक पिस्टल मिला है.
फिलहाल सेना ने इलाके को चारो ओर से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रही है.