झारखण्ड में विवेक पाण्डेय को किया गया सम्मानित-शहनवाज हसन


गढ़वा में मंचासीन अतिथिगण व विवेक कुमार पाण्डेय को सम्मानित करते अतिथिगण


गढ़वा।


झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई गढ़वा राज्य स्तरीय सम्मेलन सह कार्यशाला का आयोजन ग्रीन गार्डेन बंशीधन नगर, गढ़वा में दो सत्र में संपन्न हुआ।
आई0एफ0डब्ल्यू0जे0 के बैनर तले झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई गढ़वा में राज्य स्तरीय सम्मेलन सह कार्यशाला में मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री /विधायक भानु प्रताप शाही विशिष्ट अतिथि आईएफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शहनवाज हसन, उत्तर प्रदेश से आये वरिष्ठ पत्रकार विवेक कुमार पाण्डेय, निशा रानी, चार भाषाओं से पीएचडी देवेन्द्र सिंह, नगर पंचायत बंशीधर के चेयरमैन जेजे के जिलाध्यक्ष मंचासीन थे।
कार्यक्रम के सम्बोधन में उत्तर प्रदेश से आये वरिष्ठ पत्रकार विवेक कुमार पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का समय आ गया है क्योंकि जब किसी सरकारी विभागों के कर्मचारी से कोई विवाद होता है तो 353 लगा दिया जाता है ऐसे ही कानून पत्रकारों के लिए सरकार बनाये। श्री पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अनपरा थाना में स्वतंत्र पत्रकार चंदन दूबे के उपर फर्जी कई दज्रन धारायें लगाकर उसे जेल भेज दिया गया उसकी घर की स्थिति इतनी नाजूक है कि जब उसको जेल भेजा गया उस मसय उसकी पत्नी का प्रसव हुआ था चंदन के पिता ललित दुबे अंधे हैं और हवा के शिकार भी है जिसके लिए आईएफडब्ल्यू जे के लेटर पैड पर श्री पाण्डेय ने लिखवाया और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से सैकड़ों पत्रकारों के साथ मिले और चन्दन दूबे को जेल से बाहर लाये।चन्दन दूबे के जेल से बाहर आते ही दो दर्जन पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज हो गया दैनिक जागरण के विनय सिंह, वरिष्ठ फोटो ग्राफर गिरीश सिंह के उपर फर्जी मुकदमा कायम कर दिया गया। इसी सब बातों को देखते हुए एक कमेटी हर जिले में बनायी जाये और कमेटी जांच करे तब पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज हो।
राज्य स्तरीय सम्मेलन में झारखण्ड एसोसिएशन के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से आये वरिष्ठ पत्रकार विवेक कुमार पाण्डेय को साल व शील्ड, माला पहनाकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय सम्मेलन सह कार्यशाला झारखंड जिला इकाई सम्मेलन राष्ट्रीय सम्मेलन सह कार्यशाला को आयोजित किया गया स्थान ग्रीन गार्डन बंशीधर नगर गढ़वा झारखंड।
इस मौके पर अनूप श्रीवास्तव, रत्नेश तिवारी, चन्दन दुबे, पंकज कुमार जायसवाल, गजेन्द्र गुप्ता, चन्दन मिश्रा, समर नफीस सैम, रविन्द्र पाण्डेय, किशन पाण्डेय, इंद्रजीत सिंह, अजय प्रजापति, अश्वनी पाण्डेय, ब्रजभूषण तिवारी, पंकज देव पाण्डेय, आलोक पति तिवारी, नवी अहमद, एमएम खां समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन