JMM की रैली से वापस लौट रही बस पेड़ से टकराई, पांच की घटनास्थल पर ही मौत



सारठ


 झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की रैली से दुमका लौट रही चांदनी बस सारठ के केचुआबाक मोड़ के पास पेड़ से टकरा गयी,जिसमे पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में 32 अन्य घायल भी हुए हैं जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है, सभी मृतक मारगोमुण्डा थाना के बाघमारा गांव के बताये जा रहे हैं.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा की रैली के बाद रविवार की सुबह 4:00 बजे पालोजोरी के पास बस ने पेड़ को टक्कर मार दी. जिससे बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और बस में बैठे 65 यात्रियों में से पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.


घायलों में कई लोगों की हालत बहुत गंभीर है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आसपास के ग्रामीणों वहां पहुंचे और राहत बचाव में जुट गये. कई घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें देवघर रेफर किया गया है.


मृतको में मारगोमुण्डा बाघमारा गांव की सुरजमुनी मुरमू , लोगोमुनि मुरमू, सुनील मरांडी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व स्पीकर सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता शशांक शेखर भोक्ता सहित कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीएससी पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना और इलाज की मुकम्मल व्यवस्था करने की बात कही.


हादसे की खबर मिलने के बाद पूर्व मंत्री हाजी हुसैन भी घटनास्थल पर पहुंचे.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन