कॅरियर के लिए बहुत जरूरी है सही नेटवर्किंग


कॅरियर किसी भी इंसान के जीवन का एक ऐसा महत्वपूर्ण विषय है जिसका सही तरह से चुनाव करना बहुत ही जरूरी होता है! सही करियर का चुनाव आपके जीवन की दशा और दिशा दोनों ही तय करता है, करियर को चुनने में हुयी लापरवाही या कोई गलत निर्णय अथवा किसी दबाव में लिया हुआ निर्णय आपके लिए घातक सिद्ध होता है । कभी भी कैरियर का चुनाव करते वक्त ये अवश्य ध्यान रखें कि आप कंफ्यूज न हो, आप अपनी रूचि, अपने इंटरेस्ट और अपनी काबिलियत को भली भांति पहचान सकते हैं, इन बातों का ध्यान रखते हुए हमेशा सही कैरियर का चुनाव करें। कभी भी भेड़ चाल ना चलें अर्थात यदि आपके दोस्त मेडिकल में जा रहे हैं तो ये जरुरी नहीं की आप भी मेडिकल सेलेक्ट करें, आपकी रूचि जिस स्ट्रीम में है आप हमेशा वही चुने! इसके साथ साथ बेहतर संस्थान का सेलेक्शन भी बहुत महत्वपूर्ण है! अगर आपने अभी 12वीं पास की है और आप कैरियर चुनना चाह रहे हैं तो निम्नलिखित तीन बिंदु आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इनका अवश्य ख्याल रखें।


(1) लक्ष्य पहले से सुनिश्चित कीजिए


आपको क्या बनना है, इसकी सोच आपको पहले से ही सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। जब लक्ष्य सुनिश्चित होता है, तो आप सही दिशा में आगे बढ़कर प्रयास करते हैं, वहीं भ्रम आपको दिशाहीन कर देता है। इस समय देश में जिस तरह से नए-नए संस्थान खुल रहे हैं तथा वहां पढ़ने वालों की तादाद बढ़ रही है, उसके मुताबिक शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ा है इसलिए हर साल महाविद्यालयों से हजारों की तादाद में तकनीकी या गैर तकनीकी स्नातकों के निकलने के बाद भी नौकरियां नहीं मिलती हैं। जहां तक सही कोर्स चुनने का सवाल है, तो छात्रों को सबसे ज्यादा शीघ्र नौकरी मिलने वाले क्षेत्रों का ध्यान रखना होगा।


(2) अपने करियर की योजना बनाएं


आज हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। व्यावसायिक विषयों में सीमित प्रवेश संख्या होती है, प्रतिस्पर्धियों की संख्या ज्यादा है। आप में भले ही बहुत प्रतिभा या क्षमता हो, मेरिट हो, लेकिन मुमकिन है कि पसंद के कोर्स या कॉलेज में दाखिला न मिले। इसके लिए जरूरी है कि एक अलग योजना तैयार रहे। विकल्पों के लिए करियर काउंसलर, शिक्षकों, पुराने छात्रों या किसी की भी मदद ली जा सकती है।


(3) सही विषय का करें चुनाव


12वीं के बाद कोई खास कोर्स चुनना एक विद्यार्थी की रुचि और विकल्पों पर निर्भर करता है। अगर आप कलाकार या रचनाशील हैं तो विज्ञापन, फैशन, डिजाइन जैसे कोर्सेज चुन सकते हैं। अगर आपका दिमाग विश्लेषक हैं तो आपके लिए इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र बेहतर होंगे। यहां बहुत सारे विशेषज्ञ कोर्सेज भी हैं जिन्हें करने के बाद करियर में ऊंची उड़ान भर सकते हैं। ऐसे में छात्र जब भी किसी खास कोर्स या प्रोग्राम में दाखिला कराने जाएं तो एक बात स्पष्ट रखें कि उस प्रोग्राम को चुनने के पीछे करने का उनका मकसद क्या है? फिर भी अगर भ्रम बना रहे तो अपना प्रोफाइलिंग टेस्ट कराएं। इससे आपको अपनी शक्ति का पता लग सकेगा और आप उसके मुताबिक कोर्स सिलेक्ट कर सकेंगे। कोर्स का सिलेक्शन करते समय इन खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।


(4) सही संस्थान का चुनाव


आजकल किसी भी संस्थानों में प्रवेश के लिए अमूमन प्रवेश परीक्षा आवश्यक होती है लेकिन इसके बावजूद भी किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट संस्थान में प्रवेश लेने से पहले निम्न बिंदुओं पर जरूर विचार कर लें-


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन