कंगना रनौत जल्द ही अपनी बायोपिक बनायेंगी


मुंबई ।


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बायोपिक बना सकती है। कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। कंगना 'मणिकर्णिका' के निर्देशक को लेकर विवादों में रहीं। पहले फिल्म को कृष निर्देशित कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म को बीच में ही छोड़ दी और कंगना ने फिल्म को अपने हाथों में ले लिया। बाद में कृष ने कंगना पर मनमानी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने फिल्म में उनके निर्देशन को क्रेडिट न देने पर भी आपत्ति जताई थी। चर्चा है कि कंगना अपनी बायॉपिक खुद ही निर्देशित करेंगी।


कंगना अपनी जिंदगी को पर्दे पर दिखाना चाहती हैं। 'बाहुबली' के स्क्रिप्ट राइटर के.वी. विजेन्द्र प्रसाद इस फिल्म को लिखेंगे और कंगना निर्देशित करेंगी। इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन कंगना की आने वाली फिल्म 'पंगा' और 'मेंटल है क्या' के बाद शुरू होगा। कंगना ने कहा है, 'हां ये सच है कि मेरा अगला डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट मेरी जिंदगी पर ही आधारित है लेकिन यह किसी भी किरदार को ब्लैक या वाइट शेड में दिखाने का प्रोपगेंडा नहीं है बल्कि यह मेरे उस सफर को दिखाएगा जो मेरे दिल के करीब है। मेरे आसपास कई लोग ऐसे हैं जो मुझसे प्यार करते हैं और मुझे जज नहीं करते हैं। यह फिल्म मेरी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को दिखाएगी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन