करीना कपूर ने दिए रणवीर सिंह को बेहतर पति बनने के टिप्स


 बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं, फिर चाहे वो अपनी फिल्मों या ड्रेसिंग सेंस को लेकर हो या फिर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए एक अच्छे हसबैंड बनने को लेकर हो. ये तो हर किसी को पता है कि रणवीर सिंह कितने अच्छे हसबैंड है, फिर भी उन्हें करीना कपूर की एडवाइज की जरुरत पड़ गई.
मुंबई


बहुत सारे फऐंस रणवीर सिंह को पहले से ही एक आदर्श पति के रुप में देखते हैं, एक ऐसा पति मानते है जैसा हर औरत चाहेगी कि उसका पति हो. फिर भी रणवीर सिंह को ऐसा लगता है कि उन्हें अपने अंदर सुधार की जरुरत है. इसलिए उन्होने करीना कपूर से पूछ लिया कि एक अच्छा हसबैंड कैसे बना जा सकता है. हाल ही में रणवीर सिंह करीना कपूर के नए रेडियो शो पर पहुंचे थे. करीना कपूर के शो में रणवीर सिंह ने महिलाओं के बारे में बात की, साथ ही इस बात पर भी चर्चा की कि क्या महिलाओं की जिंदगी में सबसे ज्यादा मैटर करता है.


रणवीर सिंह ने करीना कपूर से पूछा कि कैसे वो अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए टॉप हसबैंड बन सकते हैं. करीना कपूर को लगा कि वो सिर्फ कांप्लीमेंट के लिए ये सब कह रह हैं, क्योंकि हर कोई ये बाद पहले से जानता है कि वो अपनी पत्नी पर कितना मरते हैं. करीना कपूर ने कहा कि रणवीर तुम सिर्फ मजाक कर रहे हो. क्योंकि पूरी दुनिया ये जानती है कि तुम दीपिका पादुकोण से कितना प्यार करते हो.



एम्बेडेड वीडियो


#DeepVeerwale - Ranveer Deepika FC
@DeepVeer_FC
Ranveer: Hi Kareena, I just got married, so please share tips on how to be a top husband.


Kareena: Ranveer the whole of India knows how loving you are towards Deepika. You don't need any tips at all. The amount of love you give to Deepika is the sweetest thing we get to watch ❤️


238
5:47 अपराह्न - 27 फ़र॰ 2019
70 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता
तुम्हें किसी टिप्स की जरुरत नहीं है. जितना प्यार तुम दीपिका पर उडेलते हो वो उससे प्यारी कोई और चीज हो ही नहीं सकती है. और हर किसी को ये प्यार नजर भी आथा है. करीना कपीर ने आगे कहा कि फिर भी मैं तुम्हें ये टिप्स देने चाहूंगी और ये मैजिकल होगा. करीना ने कहा कि तुम जानते हो हर किसी को अपना स्पेस देना चाहिए. और इसके चलते सबकुछ जगह पर रहेगा.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन