कौशाम्बी में हुआ भीषण सड़क हादसा 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
कौशाम्बी।
उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी के सैनी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गईं पुलिस उपाधीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के सागर के रहने वाले 6 लोग कार से प्रयागराज जा रहे थे। कानपुर प्रयागराज मार्ग पर अजुवा कस्बे के पास कार का टायर फट गया और वह बेकाबूल होकर डिवाइडर तोड़कर सड़क की दूसरी ओर चली गई ौर सामने से आ रहे टेलर से टकरा गई।
दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पर सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक सागर निवासी कथावाचक राम सहाय दुबे की शिनाख्त हुई है। सभी मृतक मध्यप्रदेश के सागर इलाके के ही रहने वाले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिसए भेज दिया गया है।