खत्म करो अपनी जमीन से आतंकी ठिकाने


भारतीय एक्शन के बाद पाकिस्तान पर अमरीका सख्त, कार्रवाई की सलाह
वाशिंगटन


पुलवामा आतंकी हमले के बाद दुनियाभर में घिरे पाकिस्तान की एक बार फिर किरकिरी हो रही है। भारत द्वारा पाकिस्तान में चल रहे आतंकी कैंपों पर एयरस्ट्राइक करने के बाद अमरीका ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ा है। अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दो टूक शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान को उसकी जमीन पर पल रहे आतंकियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। अमरीकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत की ओर से लिए गए एक्शन के बाद विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात की। उन्होंने दोनों से अपील की है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखें। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी जमीन पर चल रहे आतंकी कैंपों को तुरंत खत्म करना चाहिए। अमरीका ने अपील की है कि दोनों देश किसी तरह की सैन्य कार्रवाई न करें और शांति बरतें। बता दें कि इससे पहले भी कई बार अमरीका पाकिस्तान को चेता चुका है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद पर भी रोक लग चुकी है, लेकिन पाकिस्तान सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन