किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा: CRPF


जम्मू।


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए। जिसके बाद सीआरपीएफ ने ट्वीट कर अपना आक्रोश देश के सामने रखा। सीआरपीएफ ने कहा कि इस हमले को हम नहीं भूलेंगे और इसका बदला लिया जाएगा। सीआरपीएफ ने कहा कि हमले के लिए हम किसी को भी माफ नहीं करेंगे। साथ ही साथ हम सभी शहीद जवानों के परिवारवालों के साथ खड़े हैं।


बता दें कि पूरा देश यह चाहता है कि शहीद जवानों का बदला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लिया जाना चाहिए। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एनएसए चीफ अजीत डोभाल ने इस हमले का बदला लेने के लिए योजना बना ली है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन