कॉमनवेल्थ युवा सम्मेलन सी.एम.एस. में 2 मार्च को

डीएसटी संवाददाता


लखनऊ।


सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में 20वें कॉमनवेल्थ युवा सम्मेलन का भव्य आयोजन आगामी 2 मार्च, शनिवार को प्रातः 11.30 बजे से विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जायेगा। श्रीमती पद्मजा चौहान, आई.पी.एस., इन्सपेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, उ.प्र. पुलिस रिक्रूटमेन्ट बोर्ड, उ.प्र. इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह सम्मेलन ‘ए कनेक्टेड कॉमनवेल्थ’ विषय पर आयोजित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सी.एम.एस. छात्र भाषण प्रतियोगिता एवं समूह परिचर्चा के माध्यम से विभिन्न देशों के बीच साँस्कृतिक, अर्न्तसास्कृतिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय समझ विकसित करने के विकल्पों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा, विश्व शान्ति प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना, कॉमनवेल्थ गीत आदि विभिन्न रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा विश्व समाज में एकता, शान्ति व सद्भाव का संदेश प्रवाहित होगा।
श्री शर्मा ने बताया कि कॉमनवेल्थ दिवस के उपलक्ष्य में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा कॉमनवेल्थ युवा सम्मेलन का आयोजन विगत 19 वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य कॉमनवेल्थ देशों के छात्रों के बीच आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को मजबूत करना है। श्री शर्मा ने बताया कि ‘कॉमनवेल्थ डे’ प्रत्येक नागरिक को विश्व समाज से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के बाद कॉमनवेल्थ विश्व के सबसे अधिक 52 देशों का संगठन है, जहाँ विभिन्न संस्कृतियों एवं सभ्यताओं का संगम सहज ही उपलब्ध है। कॉमनवेल्थ दिवस भारत की प्राचीन संस्कृति के आदर्श वसुधैव कुटुम्बकम् को बल प्रदान करता है तथा समस्त मानव जाति को एक विश्व परिवार के सदस्य होने की अनुभूति कराता है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन