लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
सोनभद्र।
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। राजनीतिक दलों के टिकट बटवारे को लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। सपा बसपा गठबंधन में सीटों के बटवारे के अनुसार यह सीट सपा के खतो में जाने से उहापोह की स्थिति खत्म हो गयी। अब हाईकमान द्वारा प्रत्याशियों का नाम घोषित होने का इंतजार कर रहे विभिन्नि दलों के पदाधिकारियों के साथ साथ समर्थक और मतदाता भी अपने चहेते नेता की उम्मीदवारी को लेकर आश्वस्तऔर टिकट पक्का करने में लगे हुए हैं। जगह जगह बैठक करने में जुट गये हैं। कांग्रेस के भगवती प्रसाद चौधरी, मनोनित रवि कुमार, रेनू गौतम समेत अन्य पार्टी के लोगों में टिकट पाने की उम्मीदवारी कर रहे हैं।