मां को याद कर भावुक हुईं जाह्नवी


मुंबई।


अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर अपनी मां व अभिनेत्री श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर भावुक हो गईं और कहा कि उनका दिल हमेशा भारी रहेगा।


बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का 54 वर्ष की उम्र में 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से निधन हो गया था। फिल्म 'चांदनी' की अभिनेत्री एक पारिवारिक शादी में शामिल होने दुबई गई थीं।


जाह्न्वी ने शनिवार रात इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपनी भवानाओं को जाहिर किया।


उन्होंने लिखा, "मेरा दिल हमेशा भारी रहेगा। लेकिन, मैं सदा मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि इसमें आप रहती हैं।"


पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जाह्न्वी की बहन सोनम के आहूजा, फिल्मकार करण जौहर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, भाई मोहित मारवाह सहित कई अन्य ने उनके प्रति समर्थन जताया।


कोरियोग्राफर से फिल्मकार बनीं फराह खान ने भी श्रीदेवी को याद करते हुए पोस्ट किया, "जब मेरे करियर की बस शुरुआत ही हुई थी, वह काफी सर्पोटिव थीं और प्रोत्साहित करती थीं..श्रीदेवी के शो या गाने को कोरियोग्राफ करने का मौका मिलना किसी सपने के सच होने जैसा था..इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि अपने पूरे करियर में मैं कभी किसी अन्य स्टार से इतना प्रभावित नहीं हुई क्योंकि मैंने टॉप से शुरुआत की थी। श्रीदेवी जैसा न कोई था और न कभी होगा।"


श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत महज चार वर्ष की उम्र में फिल्म 'तुनैवन' से की थी। उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया।


श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि के पहले श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटियों जाह्न्वी और खुशी और देवर अनिल कपूर सहित परिवार के सदस्यों ने उनके लिए 14 फरवरी को चेन्नई में एक पूजा आयोजित की।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन