मानवाधिकार एवं बाल अधिकार विषय पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का किया गया आयेजन


सोनभद्र।


विवेकानन्द प्रेक्षा गृह रावर्ट्सगंज में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत सरकार नईदिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं सर्वोदय शिक्षण संस्थान रावर्ट्सगंज द्वारा आयोजित मानवाधिकार एवं बाल अधिकार प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सार्वजनिक जीवन में मानव के अधिकार एवं बच्चों के अधिकार पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ साहित्यकार अजयशेखरए कथाकार रामनाथ शिवेन्द्र ए वरिष्ठ अतिथि ओम प्रकाश त्रिपाठीए चन्दा मिश्रा एराजनाथ सिंह मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानवाधिकार और बच्चों के अधिकार और सुरक्षा को लेकर चर्चा एवं प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में बाल अधिकारएबाल संरक्षण अधिनियमएकिशोर न्याय अधिनियम 2015एलैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम ;पोक्सोद्ध 2012ए महिला हिंसाए यौन शोषणए घरेलू हिंसाए महिला सुरक्षाए विषयक कानूनों की जानकारी दी गई। जिसमें मानव एवं बच्चों को सुरक्षित वातावरण एवं अधिकार दिए जाने को लेकर मुख्य वक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवा निवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हर बच्चे एयुवा एवृद्धए पुरुषए महिला सभी का शिक्षाएस्वास्थ्यएसांस्कृतिक सामाजिकएनैतिकएआध्यात्मिकएएवं अन्य भारतीय मनीषा के परिवेश में सारे अधिकार प्राप्त है सभी का दायित्व है कि जहां भी इन अधिकारों का हनन हो रहा है उसे सृजनात्मक प्रदान करें तथा बाल श्रम को रोकने में अपने सहयोग देंएजिससे बच्चों का बचपन ना छीना जाए।सभी कानूनों एवं अधिनियमों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये महिलाओं बच्चोंएबच्चीयों की सुरक्षा और अधिकार को लेकर जानकारी दिया गया।
सर्वोदय शिक्षण संस्थान के सचिव विष्णु तिवारी द्वारा कार्यक्रम में अतिथियों और प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए मानवाधिकार आयोग और बाल अधिकार विषय पर भी प्रशिक्षण में आये लोगो को विस्तृत जानकारी दिया गया। विष्णु तिवारी ने बताया कि भारत का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक स्वायत्त विधिक संस्था है। इसकी स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को हुई थी। इसकी स्थापना मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत की गई। यह आयोग देश में मानवाधिकारों का प्रहरी हैएयह सविंधान द्वारा अभिनिश्चित तथा अंतरराष्ट्रीय संधियों में निर्मित व्यक्तिगत अधिकारों का संरक्षक है। यह एक बहु सदसिय निकाय है। इसके प्रथम अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्र थे। मानवाधिकार मनुष्य के वे मूलभूत सार्वभौमिक अधिकार है।जिनसे मनुष्य को ए राष्ट्रीयताए धर्मए लिंग आदि किसी भी दूसरे कारक के आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता । ण्
सेान-2
आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुकूट में ‘माइंडक्वेस्ट’ प्रतियोगिता सम्पन्न
रेणुकूट/सोनभद्र। आदित्य बिड़ला समूह द्वारा आयोजित ’’माइंडक्वेस्ट 2019’’ प्रतियोगिता की मेजबानी आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट द्वारा की गयी। इस प्रतियोगिता के अंतिम चरण में आदित्य बिड़ला समूह द्वारा संचालित कुल 6 विद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रावन, खरच, जगदीशपुर, खोर तथा आदित्य बिड़ला हायर सेकेन्ड्री स्कूल, बेरावल और बी.के.डी.के.बी.एम., रेणुकूट के प्रतिभागी शामिल हुए।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, हिण्डाल्को, रेणुकूट क्लस्टर के सी.ओ.ओ. एस.एन. जाजू, क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख सतीश आनंद, आदित्य बिड़ला इंटर कॉलेज, रेणुसागर के प्रधानाचार्य आर.सी. पाण्डेय, आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट के प्रधानाचार्या डेफनी अंगर व उपप्रधानाचार्य सुधीर कुमार पराशर द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के क्विज़ प्रतिनिधि विनय मुदलियार, जिन्होंने अब तक लगभग 600 से अधिक क्विज़ प्रतियोगितायें पूरे भारत में संचालित कर चुके है ने उक्त प्रतियोगिता में क्विज़ मास्टर की भूमिका का निर्वहन करते हुए प्रतियोगिता का सफल संचालन किया। इस प्रतियोगिता के विजेता आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, जगदीशपुर के विद्यार्थी अंश माथुर और उदित कंशल रहे जिन्होंने अपने सटीक और त्वरित उत्तर तथा आत्मविश्वास से सभी प्रतिभागियों से आगे निकलते हुए प्रतियोगिता जीत लिया। द्वितीय स्थान पर आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रावन के प्रतिभागी पुरुषोत्तम शर्मा तथा प्रखर पक्षपोर रहे। विजेताओं को ट्रॉफी व प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सुधीर कुमार पराशर के धन्यवाद ज्ञापन से प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

ऋण जमा अनुपात में खराब स्थिति वाले बैंक अपने कार्यों में सुधार लायें
सोनभद्र।


ऋण जमा अनुपात में खराब स्थिति वाले बैंक भारतीय स्टेट बैंक, यूबीआई, यूकों बैंक, पंजाब नैषनल बैंक, आईडीबीआई बैंक, इण्डियन बैंक अपने कार्यों में सुधार लायें। मानक से कम ऋण जमा अनुपात ठीक नहीं। बैंकर्स सरकारी योजनाओं व बैंक नीति को नागरिकों के भलाई के लिए समयबद्ध तरीके से क्रियाषील रखें, ताकि बैंक अपने राष्ट्रीकरण के मकसद से पूरा कर सके। ऋण मोचन योजना के लम्बित प्रकरणों को बैंकर्स दो दिनों के अन्दर निस्तारित करना सुनिष्चित करें।
उक्त निर्देष मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र मिश्रा ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में मंगलवार को बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला समीक्षा समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि सोनभद्र जिला एनआरएलएम स्कीम में प्रथम स्थान बनाये रखने के लिए बैंक सकारात्मक सहयोग करें। समूह के खाता खोलने के लिए अनावष्यक रूप से पैन कार्ड की मांग न किया जाय। इस मौके पर बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि, राष्ट्रीय उद्देष्यों की उपलब्धि/ऋण-जमा अनुपात, वार्षिक ऋण योजना, वसूली प्रमाण-पत्रों की समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिषन, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्य मंत्री रोजगार योजना, मत्स्य पालन ऋण योजना, काम धेनू/मिनी काम धेनु/माईक्रो कामधेनु ब्याजमुक्त ऋण योजना,कामर्षियल लेयर्स योजना, नई शाखाओं को खोलने पर चर्चा, क्षेत्र विकास योजना, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्ड-अप इण्डिया योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना,वित्तीय साक्षरता केन्द्रों की प्रगति, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना आदि की समीक्षा किया।
बैंकों की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र मिश्रा के अलावा जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, निदेषक आरसेटी बैंक रवि रंजन, जिला प्रबन्धक एनआरएलएम एम0जी0 रवि, बैंकों के प्रतिनिधिगण, बैंकों के शाखा प्रबन्धकगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

आल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान/आल बैंक आरसेटी का कार्य काफी महत्वपूर्ण है
सोनभद्र।


आल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान/आल बैंक आरसेटी का कार्य काफी महत्वपूर्ण है, लिहाजा ज्यादा से ज्यादा पुरूष/महिलाओं/नौजवानों को रोजगार प्रषिक्षण देकर वित्तीय सहायता समय से कारोबार व स्वरोजगार के लिए बैंक शाखाओं के सेवा क्षेत्र के अनुरूप प्रदान किया जाय, ताकि जिले के बेरोजगार, नौजवान ज्यादा से ज्यादा कारोबार से जुड़कर आत्म निर्भर बनें।
उक्त बातें मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र मिश्रा ने आल बैंक आरसेटी की स्थानीय सलाहकार समिति की तीसरी बैठक में कहीं। उन्होंने कहाकि इलाहाबाद ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान,सोनभद्र के स्थानीय सलाहकार समिति के वित्तीय वर्ष- 2018-19 की बैठक में सम्बन्धितों को आवाष्यक दिषा-निर्देष दिये। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 मिश्रा ने कहा कि रोजगार परक प्रषिक्षण दिलाने के साथ ही बैंकों से वित्त पोषित भी कराया जाय, ताकि प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले आत्मनिर्भर बनें।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र मिश्रा के अलावा जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, निदेषक आरसेटी बैंक रवि रंजन, जिला प्रबन्धक एनआरएलएम एम0जी0 रवि, बैंकों के प्रतिनिधिगण, बैंकों के शाखा प्रबन्धकगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

मानकों को पूरा करते हुए गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य कराया जाय-डीएम
सोनभद्र।


जिले में चयनित 159 स्थानों पर आंगनबाड़ी केंन्द्रों का निर्माण शासन की मंषा के अनुरूप पूरे मानकों को पूरा करते हुए गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य कराया जाय। चयनित आंगनबाड़ी भवन के निर्माण में ग्राम प्रधान की अहम भूमिका है, जिसे पूरी पारदर्षिता के साथ ससमय से निर्माण कार्य को पूरा करायें। आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के निर्माण की राषि ग्राम पंचायत निधि के खाते में ससमय पहुंचाया, ताकि ग्राम प्रधान द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य कराने में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। सम्बन्धित विभाग ग्राम प्रधानों से समन्वय बनाकर नियमानुसार कार्यवाही पूरी करें, ताकि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा को रोका जा सके। निर्माण कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय।
उक्त निर्देष जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के निर्माण सम्बन्धी बैठक में दियें। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, वह जल्द से जल्द कार्य शुरू करें। सम्बन्धित विभाग वर्क आईडी, भवन निर्माण की राषि हर हाल में ससमय मुहैया करायें, जिसके लिए ग्राम प्रधानों को परेषान न होना पड़ें। बैठक के दौरान कहाकि समय से ग्राम प्रधानों को आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण हेतु समय से धनराषि खाते में न भेजने पर नाराजगी जाहिर की और उन्होंने सम्बन्धितों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के निर्देष सम्बन्धितों को दिये। आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण में मानक का विषेष ध्यान दिया जाय। आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए मूलभूत सुविधाओं को पूरा कराकर ही सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर किया जाय। आंगनबाड़ी केंन्द्रों के निर्माण कार्य के दौरान खराब किष्म की सामग्रियों का इस्तेमाल करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित ही जिम्मेदार होंगें। निर्माण कार्य को पूरी पारदर्षिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाय। निर्माण से सम्बन्धित कार्मिकगण व ग्राम प्रधानगण आपसी समन्यव के साथ कार्यों को मूर्त देने के लिए ठोस कदम उठायें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन के तहत अधूरे कार्योंं को नियमानुसार जल्द से जल्द पूरा किया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवासों की गुणवत्ता पर विषेष ध्यान दिया जाय। निर्माण कराये गये आवासों की रंगाई-पोताई आदि कार्यों से सुजज्जित कर रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन,2019 के लिए नये मतदाताओं के साथ ही सभी ग्रामवासियों को मतदान के महत्व को बताकर मतदान के लिए प्रेरित करें।
बैठक में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के अलावा मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र मिश्रा, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीपीआरओ आर0के0 भारती, डीपीसी अनिल केषरी व सुश्री किरन सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारीगण, ग्राम प्रधानगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

6 दिवसीय पूर्णतः निःषुल्क प्रषिक्षण होना प्रस्तावित है-रवि रंजन
सोनभद्र।


निदेषक, ऑल बैंक आरसेटी सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के ग्रामीण, षिक्षित, बेरोजगार युवकों/युवतियों ( उम्र सीमा 18 से 45) को स्वावलम्बी बनाने हेतु जनपद के अग्रणी बैंक इलाहाबाद बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान (ऑल बैंक आरसेटी), सोनभद्र द्वारा 14 फरवरी 2019 से फोटो स्टेट, किराना व्यापार, मुर्गी पालन, बकरी पालन, डेयरी फार्मिग या अन्य कोई भी व्यवसाय का व्यवसायिक प्रषिक्षण (उद्यमिता विकास कार्यक्रम) का 6 दिवसीय पूर्णतः निःषुल्क प्रषिक्षण होना प्रस्तावित है। संस्थान के निदेषक रवि रंजन कुमार द्वारा बताया गया कि उक्त प्रषिक्षण में जनपद के बी0पी0एल0/ैम्ब्ब् 2011 परिवार के सदस्यों एवं दिव्याँगो को प्राथमिकता दी जायेगी। जनपद के बेरोजगार युवकों/युवतियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पंहुच कर इस निःषुल्क कार्यक्रम का लाभ उठाएं। इच्छूक अभ्यर्थी कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है एवं साक्षात्कार के उपरान्त निःषुल्क प्रषिक्षण प्राप्त कर सकते है। इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी के लिए डी0आर0डी0ए0 बिल्डिंग, लोढ़ी, सोनभद्र फोन-05444-222722, मो0-9120984244, 7992133781 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन