महबूबा पर चलाया जाए देशद्रोह का मुकदमा : भाजपा


जम्मू।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई ने सोमवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह का मुकदमा चलाये जाने की मांग की।


भाजपा प्रवक्ता सुनित सेठी ने सोमवार को कहा, “सुश्री मुफ्ती ने अनुच्छेद 35 ए को हटाने को लेकर देशद्रोही बयान दिया है। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा है कि राज्य से यदि अनुच्छेद 35 ए हटाया गया तो कश्मीर की आवाम तिरंगे को छोड़कर कोई और झंडा हाथों में थाम लेगी। उनका यह बयान देशद्रोही है इसलिए उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।”


श्री सेठी ने कहा कि सुश्री मुफ्ती को देश की एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा, “भाजपा की राज्य इकाई का मानना है कि देश इस तरह के देशद्रोही और राष्ट्रविरोधी बयान को बर्दाश्त नहीं कर सकता। देश पहले ही पुलवामा हमले में हुई जवानों की शहादत से दुख और आक्रोश में है।”


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन