मैक्सवेल ने धो डाला


आस्ट्रेलिया ने दूसरा टी-20 सात विकेट से जीत 2-0 से कब्जाई सीरीज
बंगलूर


बंगलूर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से मात दी। भारत ने विराट की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 191 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम मैक्सवेल के नाबाद शतक के दम पर 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाकर जीत गई। मैक्सवेल ने अकेले दम पर भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की। मैक्सवेल ने 55 गेंदों में सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से 113 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। इससे पहले भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा। कप्तान विराट कोहली ने 38 गेंदों में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन, केएल राहुल ने 26 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 रन और एमएस धोनी ने 23 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। दिनेश कार्तिक तीन गेंदों में दो चौकों की मदद से आठ रन बनाकर नाबाद लौटे। शिखर धवन ने 24 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन का योगदान दिया। ऋषभ पंत छह गेंद में सिर्फ एक रन बना सके। आस्ट्रेलिया के लिए बेहरेनडोर्फ, कमिंस, शॉर्ट और कुल्टर नाइल ने एक-एक विकेट झटका।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन