मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं, आखिर कश्मीर समस्या का स्थायी समाधान क्यों ना हो? : सिद्धू

नयी दिल्ली


 पुलवामा अटैक के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के स्टैंड की पूरे देश में निंदा हुई और उनका बॉयकॉट किया जाने लगा. स्थिति यहां तक बिगड़ी की उन्हें कपिल शर्मा के शो से बाहर कर दिया, बावजूद इसके सिद्धू आज भी अपने स्टैंड पर कायम हैं. आज मीडिया से बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं. आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जो लोग पुलवामा अटैक के लिए दोषी हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाये, ताकि आने वाली पीढ़ी को इससे सीख मिले.
मैं सिर्फ यह पूछना चाहता हूं कि 1999 कंधार की घटना में शामिल लोगों को किसने रिहा किया? इसकी जिम्मेदारी किसकी है? सैनिक क्यों मरें, आखिर इस समस्या का स्थायी समाधान क्यों नहीं हो सकता?


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन