मोदी-ममता में महाभारत


सीएम दीदी, दादागिरी किसी और की चल रही


जलपाईगुड़ी 


कोलकाता पुलिस बनाम सीबीआई विवाद के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में पहुंचे। जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस, तृणमूल समेत सभी वामदलों को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि शुक्रवार पश्चिम बंगाल में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं, जो गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मां, माटी, मानुष के नाम पर जिनको आपने सत्ता दी, जिनको कम्युनिस्टों के कुशासन से मुक्ति दिलाने का जिम्मा दिया। उन्होंने वही खून-खराबे का पॉलिटिकल कल्चर अपना बना लिया है। आज स्थिति है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो दीदी हैं, लेकिन दादागिरी किसी और की चल रही है। शासन टीएमसी के जगाई और मधाई चला रहे हैं। टीएमसी की सरकार की तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों के अधिकार हैं, दलालों के अधिकार हैं। दीदी दिल्ली जाने के लिए परेशान है, बंगाल के गरीबों और मध्यमवर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लूटने के लिए छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, पीएम ने चिटफंड घोटाले में सबूत मिटाने के आरोपी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का बचाव करने को लेकर ममता बनर्जी पर जमकर अटैक किया।


कोलकाता पुलिस कमिश्नर से आज शिलांग में पूछताछ करेगी सीबीआई


नई दिल्ली।


पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से नौ फरवरी को मेघालय की राजधानी शिलांग में पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद कुणाल घोष को भी रविवार 10 फरवरी को शिलांग में उपस्थित होने के लिए कहा है। श्री कुमार इसी दिन श्री घोष के साथ ही आमने सामने बैठ सकते हैं। सीबीआई ने श्री कुमार से पूछताछ के लिए पुलिस अधीक्षक जगरूप सिन्हा की अगुवाई में 10 सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। यह दल कोलकाता में कम से कम 20 फरवरी तक रहेगा।


भाजपा के मंत्री गिरिराज बोले, पूतना-किम जोंग जैसी है दीदी


पटना।


तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी को आज के वक्त की झांसी की रानी बताया था। इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि ममता पूतना तो हो सकती हैं, झांसी की रानी नहीं। वह किम जोंग बन सकती हैं। खिलाफ बोलने पर लोगों की हत्या कर सकती हैं।


सीबीआई अफसर नागेश्वर राव के ठिकानों पर कोलकाता पुलिस के छाप


कोलकाता।


पिछले रविवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर अचानक सीबीआई टीम के पहुंचने के बाद से राज्य की ममता बनर्जी सरकार केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। इस समय कोलकाता पुलिस की ओर से सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव के दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक लोकेशन कोलकाता में है और दूसरी सॉल्ट लेक में, जहां सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक की पत्नी की कंपनी एंगेला मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड है। हालांकि पूर्व अंतरिम सीबाआई चीफ एम नागेश्वर राव ने एक बयान जारी कर एंगेला मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ किसी भी प्रकार का लिंक होने से इनकार किया है।


अफसरों से मेडल छीना तो दूंगी सर्वोच्च सम्मान


कोलकाता


सीबीआई के ऐक्शन को लेकर केंद्र के खिलाफ धरना देने के बाद भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तेवर नहीं बदले हैं। एक तरफ केंद्र सरकार कोलकाता में धरना देने वाले पांच वरिष्ठ पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रही है, तो वहीं मुख्यमंत्री ने खुली चुनौती दे दी है। दरअसल, बताया जा रहा है कि धरने पर बैठे अफसरों को मिले मेडल वापस लिए जा सकते हैं। ऐसे में ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दो टूक कह दिया कि अगर अफसरों के मेडल वापस लिए गए तो वह उन्हें राज्य के सर्वोच्च अवार्ड ‘बंग विभूषण’ से सम्मानित करेंगी। दिलचस्प बात यह है कि ममता का बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल में मौजूद हैं। यहां उन्होंने जलपाईगुड़ी में एक जनसभा के दौरान ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता लुटेरों के साथ खड़ी हैं। आपको बता दें कि सारदा चिट फंड स्कैम से जुड़े मामले में सीबीआई की एक टीम पिछले दिनों कोलकाता पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने पहुंची थी पर स्थानीय पुलिस ने टीम के अफसरों को कुछ समय के लिए हिरासत में ले लिया। इसके बाद केंद्र और राज्य आमने-सामने आ गए। गौरतलब है कि इस घोटाले में लाखों निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब गई थी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन