ऑकलैंड में भारत का पलटवार


दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देकर सीरीज में की बराबरी
ऑकलैंड


लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांड्या (28 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा (50) के बेहतरीन अर्द्धशतक से भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में दूसरे ट्वेंटी-20 मुकाबले में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 158 रन बनाए। भारत ने कप्तान रोहित के 50 और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की नाबाद 40 रन की शानदार पारी से 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 162 रन बनाकर सीरीज में बराबरी कर ली। भारत की कीवी जमीन पर ट््वेंटी-20 में यह पहली जीत है। सीरीज का निर्णायक मैच रविवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा। भारत ने पहले मैच में मिली 80 रन की हार के झटके से उबरते हुए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को धोकर रख दिया। रोहित और शिखर धवन (30) ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 79 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दी। रोहित ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए मात्र 29 गेंदों पर 50 रन में तीन चौके और चार छक्के उड़ाए। रोहित का विकेट गिरने के बाद शिखर का विकेट 88 के स्कोर पर गिरा। शिखर ने 31 गेंदों पर 30 रन में दो चौके लगाए। रोहित को लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने और शिखर को लोकी फर्ग्युसन ने आउट किया। ओपनरों की साझेदारी ने भारत को जीत की मंजिल पर डाल दिया। विजय शंकर ने आठ गेंदों पर 14 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। शंकर का विकेट 14वें ओवर में 118 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद भारतीय विकेटकीपिंग के वर्तमान महेंद्र सिंह धोनी और भविष्य ऋषभ पंत ने जमकर खेलते हुए भारत को सात गेंद शेष रहते सात विकेट की जीत से मंजिल पर पहुंचा दिया। युवा पंत ने 28 गेंदों पर नाबाद 40 रन में चार चौके और एक छक्का मारा, जबकि धोनी ने 17 गेंदों पर नाबाद 20 रन में एक चौका लगाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 5.1 ओवर में 44 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। पंत ने भारत के लिए विजयी चौका मारा। क्रुणाल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरस्कार मिला।


सिक्सर किंग बने हिटमैन


रोहित अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 102 छक्कों के साथ दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। गेल 56 और गुप्टिल 76 टी-20 मैच में 103-103 छक्के लगा चुके हैं। रोहित टी-20 में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वे अब तक 204 चौके और 102 छक्के लगा चुके हैं। उनसे पहले गुप्टिल के नाम यह रिकार्ड था। गुप्टिल के नाम 200 चौके और 103 छक्के हैं।


गलतियों से सीख लेकर परफार्मेंस दी


ऑकलैंड। ऑकलैंड में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराने के बाद भातीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत पर काफी खुशी जाहिर की। रोहित ने कहा, हमने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे देखकर काफी खुशी हुई। इसके साथ ही हमारी टीम ने बल्लेबाजी भी काफी अच्छी की। रोहित ने कहा कि हमने पिछले मैच की गलतियों से सीख ली। अपनी गलतियों से सीखना हमेशा महत्त्वपूर्ण होता है। रोहित ने कहा कि यह हमारे लिए काफी लंबा दौरा रहा है। इसलिए हम साथी खिलाडि़यों पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहते। रोहित का कहना था कि अब जब सीरीज बराबरी पर है, तो सीरीज का आखिरी मैच काफी रोमांचक होगा। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं ले सकते, वह एक शानदार टीम है।


हमारे खेल में थोड़ी कमी रह गई


ऑकलैंड। ट््वेंटी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत के बाद शुक्रवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि दिन हमारा नहीं था। विलियम्सन ने कहा, हमें पता था कि वेलिंगटन के प्रदर्शन को दोहराना आसान नहीं है। इस मैच में हम बल्ले से कुछ खास नहीं पर पाए। इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन अगर हम डैथ ओवरों में 20 रन अधिक बना लेते तो यह अच्छा साबित होता। उन्होंने भारत के सलामी बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, यह विकेट 180-200 के लक्ष्य के लायक नहीं था, लेकिन जिस तरह भारत के सलामी बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया वह बेहतरीन था। दोनों के बीच हुई साझेदारी ने हमको मैच से दूर कर दिया।


वर्ल्ड कप में धोनी की मौजूदगी अहम


मुंबई। अनुभवी क्रिकेटर युवराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी अहम है, क्योंकि वह मौजूदा कप्तान कोहली के लिए मार्गदर्शक हैं। फॉर्म को लेकर धोनी का टीम में स्थान विवाद का विषय बना हुआ है, लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर सहित अन्य ने कहा है कि मैच की परिस्थितियों में उनकी परख उन्हें टीम के लिए अहम बनाती है। युवराज ने कहा, मुझे लगता है कि माही का क्रिकेट ज्ञान शानदार है और विकेटकीपर के तौर पर आप खेल पर निगाह लगाए रखने के लिए बेहतरीन जगह पर होते हो और उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार तरीके से यह काम किया है। वह शानदार कप्तान रहे हैं। वह युवा खिलाडि़यों और विराट कोहली का हमेशा मार्गदर्शन करते रहते हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन