ऑस्कर समारोह में पतला दिखने के लिए खाना-पीना छोड़ बैठे थे रहमान


ऑस्कर जीत भारत का नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज कराने वाले संगीतकार ए आर रहमान ने समारोह की शाम पतला नजर आने के लिए खाना पीना छोड़ दिया था. रहमान को 2009 में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर' के ओरिजिनल स्कोर और उसके एक गीत ‘जय हो' के लिए दो अकादमी पुरस्कार मिले थे.
यह पूछे जाने पर कि समारोह की शाम वह कैसा महसूस कर रहे थे, रहमान ने कहा, ‘ वास्तव में कुछ भी नहीं. मैंने बस समारोह में पतला दिखने के लिए खाना-पीना छोड़ दिया था.' ऑस्कर जीत के 10 वर्ष पूरे होने पर आयोजित विशेष समारोह के दौरान रहमान ने यह बयान दिया.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शुरू में रहमान की संगीत में कोई खास रुचि नहीं थी. उनके संगीत के सफर की शुरुआत तब हुई, जब पांचवीं कक्षा में उनके पिता ने रहमान को एक म्यूजिक कीबोर्ड गिफ्ट किया. इससे संगीत से उनका जुड़ाव हुआ.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन