पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्डकप से करो बाहर


मुंबई


पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्डकप में होने वाले मुकाबले को लेकर संशय बरकरार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से मांग कि है कि आतंकवाद समर्थक पाकिस्तान विश्वकप से बाहर कर दिया है। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने यह मांग मेल के जरिए आईसीसी से की है। हालांकि, आईसीसी की तरफ से बयान जारी कर कह दिया गया है कि कार्यक्रम के शेड्यूल में बदलाव नहीं हो सकता है। वहीं, देश में इस वक्त तनाव के हालात को देखकर कई संगठन और पूर्व खिलाड़ी भी पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने की बात कर रहे हैं। बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सरकार के निर्देश के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया किभारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेलने को लेकर आने वाले कुछ दिनों में हालात स्पष्ट हो जाएगी। इसमें आईसीसी को कुछ नहीं करना है। अगर सरकार का निर्देश होगा कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना है, तो हम नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई के एक और सूत्र ने बताया कि इस मामले में आईसीसी से कोई बात नहीं हुई है। अगर स्थिति ऐसी बनती है कि पाकिस्तान के साथ फाइनल में खेलना हो और हम नहीं खेलेंगे, तो पाकिस्तान सीधे जीत जाएगा। बता दें कि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कहा है कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को नहीं खेलना चाहिए। हालांकि, आईसीसी की तरफ से कार्यक्रम में बदलाव नहीं होने की बात कही गई है। पुलवामा अटैक के बाद से देश में गम और गुस्से का माहौल है। कई क्रिकेट संघों ने तो पाकिस्तानी खिलाडि़यों की तस्वीरें भी हटा दी हैं। पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर लग रही अटकलों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्डकप के कार्यक्रम में बदलाव होगा।


मैच देखने के लिए पांच लाख से ज्यादा ने मांगी टिकट, फाइनल के लिए महज अढ़ाई लाख आवेदन
आईसीसी क मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच विश्वकप का सबसे बड़ा मुकाबला है और आईसीसी ने जब इसके लिए टिकटों की बिक्री खोली थी, तो इसके लिए पांच लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। इसके मुकाबले तो लॉर्ड्स में 14 जुलाई को होने वाले फाइनल में के लिए लगभग अढाई लाख आवेदन ही आए थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन