पीयूष गोयल आज अंतरिम बजट पेश करेंगे, किसानों को राहत देने वाले ऐलान हो सकते हैं


इस साल लोकसभा चुनाव की वजह से पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट
किसानों के लिए ब्याज माफी, फसल बीमा के प्रीमियम में छूट, खाते में रकम ट्रांसफर जैसी घोषणाएं होने के आसार
नई दिल्ली. मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट आज पेश होगा। अरुण जेटली की अनुपस्थिति में पीयूष गोयल बतौर वित्त मंत्री आज 11 बजे बजट पेश करेंगे। लोकसभा चुनाव की वजह से इस बार अंतरिम बजट (वोट ऑन अकाउंट) पेश किया जाएगा। इसमें नए वित्त वर्ष के शुरुआती चार महीने के खर्च के लिए संसद की मंजूरी मांगी जाएगी। 1948 से चुनावी साल में अंतरिम बजट की परंपरा जारी है। लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी। आर्थिक सर्वेक्षण भी जुलाई में ही पेश किया जाएगा।


आयकर छूट का दायरा बढ़ने के आसार
अंतरिम बजट में अब तक यह परंपरा रही है कि इनकम टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाता, लेकिन मोदी सरकार इस परंपरा को बदल सकती है। इस बात के आसार हैं कि आयकर छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है। इसकी लिमिट मौजूदा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए की जा सकती है। महिलाओं के लिए यह सीमा 3.25 लाख रुपए हो सकती है। इसके अलावा किसानों के लिए विशेष पैकेज समेत कई और लोक-लुभावन घोषणाएं होने के भी आसार हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन