फिल्म 'टोटल धमाल' का हिस्सा न होने को पचा पाना बहुत मुश्किल : आशीष चौधरी
मुंबई ।
'धमाल' फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों का हिस्सा रहे अभिनेता आशीष चौधरी का कहना है कि 'टोटल धमाल' शीर्षक वाली तीसरी फिल्म का हिस्सा न होने को पचा पाना उनके लिए बहुत मुश्किल है। आशीष ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "मैं आप सभी को बहुत याद कर रहा हूं। इसे पचा पाना मुश्किल है कि 'टोटल धमाल' का हिस्सा नहीं हूं लेकिन यह एक परिवार है.."
उन्होंने फिल्म की चौथी किस्त का हिस्सा होने की अपनी इच्छा भी व्यक्त की।
आशीष ने कहा, "मैं प्रार्थना करूंगा कि यह ('टोटल धमाल') सभी रिकॉर्ड तोड़े ताकि हम चौथी किस्त में साथ हो सकें। संजय दत्त सर, फिल्म या उससे बाहर आपको हमेशा याद करता हूं।"
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी 'टोटल धमाल' में अनिल कपूर, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित नेने, रितेश देशमुख और अरशद वारसी जैसे कलाकार दिखाई देंगे।
फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी।