पूजा बेदी ने 48 की उम्र में ब्वॉयफ्रेंड संग की सगाई
बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी (Pooja Bedi) जल्द ही दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रैक्टर से सगाई कर ली है. पूजा बेदी 48 साल की हैं और उनके तलाक को लगभग 16 साल बीत चुके हैं. पूजा बेदी का 2003 में फरहान फर्नीचरवाला से तलाक हो गया था. मानेक और पूजा बेदी की तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पूजा बेदी ने सगाई की जानकारी एक न्यूजपेपर में कॉलम के द्वारा दी है. उन्होंने बताया कि वे कब से मानेक को डेट कर रही हैं.
पूजा बेदी ने कॉलम में लिखा,' मैंने सगाई कर ली है, मेरे प्यार ने मुझे आसमान में सैकड़ों फीट ऊपर हॉट एयर बैलून में प्रपोज किया था. जब उसने मेरी ऊंगली में अंगूठी पहनाई तो मेरी आंखें भर आई थी.'