प्रियंका चोपड़ा के नाम हुई एक और उपलब्धि, बना शानदार स्टैच्यू




न्यूयॉर्क।


अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का नाम उन भारतीय हस्तियों में शामिल हो गया जिनका मोम का पुतला यहां मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है। प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की और बताया कि उनका मोम का पुतला लंदन, सिडनी एवं एशिया समेत विश्व भर के छह अन्य शहरों में भी बनेगा। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “आखिरकार यह संभव हुआ। अब आप न्यूयॉर्क सिटी में मैडम तुसाद में मेरा मोम का पुतला देख सकते हैं (और जल्द ही अन्य स्थानों पर भी)



 ‘‘क्वांटिको” अदाकारा ने एक छोटा सा वीडियो भी साझा किया जिसमें वह मैडम तुसाद के कलाकारों के साथ करीब से काम करते हुए नजर आ रही हैं। प्रियंका के मोम के पुतले को जेसन वु की लाल रंग की ड्रेस पहनाई गई है जो उन्होंने 2016 के एमी अवार्ड में पहनी थी। साथ ही पुतला हीरे की अंगूठी की नकल भी पहने हुए दिखेगा जो उनके पति निक जोनस ने उन्हें दी थी। प्रियंका फिलहाल हॉलीवुड फिल्म “इजंट इट रोमांटिक?” की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। 



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन