पुलवामा आतंकी हमला : नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में उतरे कपिल शर्मा


कश्‍मीर के पुलवामा जिले में CRPF के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश गम और गुस्‍से में हैं. वहीं इस हमले को लेकर दिये अपने बयान को लेकर राजनेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को जमकर फजीहत का सामना करना पड़ा है. उन्‍हें कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है. दूसरी तरफ ट्विटर पर लोगों के सिद्धू के बयान के खिलाफ चला दिया. इस हैशटैग का पलटवार करते हुए सिद्धू ने नया हैशटैग इसका इम्‍पैक्‍ट आयेगा कि नहीं , चला रहे हैं.
कपिल शर्मा ने न्‍यूज चैनल से कहा,' मुझे लगता है कोई ठोस हल निकालना चाहिये. यह छोटी-छोटी चीजें होती है न कि उसको बैन कर दो, सिद्धू जी को शो से निकाल दो. आप मुझे बताओ कि अगर सिद्धूजी को निकालने से इस मसले का हल हो जाता है तो सिद्धूजी खुद इतने समझदार हैं कि वे खुद ही चले जायेंगे.'


उन्‍होंने आगे कहा,' लोगों को गुमराह किया जाता है. हैशटैग चला दिया जाता है बॉयकॉट सिद्धू और बॉयकॉट कपिल शर्मा शो . मुझे लगता है कि मुद्दे पर बात होनी चाहिये, यदि वाकई समस्‍या है तो उसपर बात करो. आप यूथ का ध्‍यान डायवर्ट कर रहे हो ताकि हम असल मुद्दे से भटक जायें.'
निर्मला सीतारमण के वीडियो का सिद्धू ने दिया जवाब
सिद्धू ने अपने ट्विटर पर साथ कई अन्‍य पोस्‍ट शेयर किये हैं. हाल ही में एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि, 'सिद्धू भारत में चर्चित हैं. उनके चाहनेवालों की संख्‍या काफी है, ऐसे में वहां जाकर हमारे दुश्‍मन (पाकिस्‍तान) के आर्मी चीफ को गले लगा रहे हैं. इम्‍पैक्‍ट आयेगा कि नहीं वह बात मैं बोल रही हूं.' इस बयान को रीट्वीट करते हुए सिद्धू ने पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीरें शेयर की हैं. साथ ही लिखा है- इम्‍पैक्‍ट आयेगा कि नहीं.
कहां से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा, ‘‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो? यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है और मैं सख्ती से इसकी निंदा करता हूं. हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए.' सिद्धू की यह बातें लोगों को पसंद नहीं आई और वे भड़क गये. इसके बाद यह मांग जोर पकड़ने लगी कि शो से सिद्धू को बाहर नहीं किया गया तो कपिल शर्मा के शो को बॉयकॉट कर दिया जायेगा.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन