पुलवामा हमले को लेकर भारत की कार्रवाई का जवाब देंगे: इमरान


इस्लामाबाद


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा आतंकवादी हमले में उसके देश का हाथ होने से साफ इन्कार करते हुए कहा कि इसको लेकर भारत अगर कोई कार्रवाई करता है तो वह खामोश नहीं बैठेंगे आैर उसका जवाब देंगे। श्री खान ने पुलवामा हमले पर पहली बार प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा कि इस घटना को लेकर भारत ने बिना किसी सबूत और सोच-विचार किये पाकिस्तान पर आराेप मढ़ दिये। पाकिस्तान के हित में यह नहीं है कि कोई यहां से जाकर आतंकवादी हरकतें करें अथवा कोई यहां आकर दहशतगर्दी संबंधी वारदातों को अंजाम दे।” उन्होंने कहा, “ पुलवामा की घटना की किसी भी तरह की जांच कराने के वास्ते पाकिस्तान तैयार है, यदि भारत हमारे खिलाफ कार्रवाई करने की सोच रहा है तो वह इस गफलत में न रहे कि हम खामोश बैठे रहेंगे। हम उसका जवाब देंगे।” गौरतलब है कि भारत के पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराये जाने के बाद दोनों देशों के बीच तल्खियां बढ़ गयी हैं। पाकिस्तान ने भारत के इस आरोप को खारिज भी किया है। हमले के तत्काल बाद पाकिस्तान आधारित कुख्यात आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन