पुलवामा के शहीदों को दी गई श्रद्धाञ्जलि ए.जे.एस.एकेडमी के बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च


लखनऊ।


पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धाञ्जलि देने के लिए ए.जे.एस.एकेडमी के विद्यार्थियों ने आज हिन्दनगर में कैंडल मार्च निकाला। एकेडमी परिसर में इस अवसर पर आयोजित शोकसभा को संबोधित करते हुए एकेडमी के निदेशक डॉ.जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि पुलवामा की घटना पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद हिस्सा है। इस कायराना हरकत से आज देश सदमे में है। अब समय है कि एक-एक हरकत का मुँहतोड़ जवाब दिया जाए। डॉ.शुक्ला ने कहा कि आज देश पुलवामा में हुई शहादतों से आहत है। पूरा देश दर्द से सिसक रहा है। हमारी संवेदनाएं बलिदानी नौजवानों के परिवारों के साथ हैं। अब देश का प्रतिकार पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकी झेल नहीं पाएंगे। अभी तक उन्होंने हमारा धैर्य देखा है, अब दमन का दौर उन्हें नेस्तनाबूद कर देगा। शोकसभा को शिक्षक अमित शुक्ला, निदेशक प्रशासन सुश्री पूजा सहित अन्य फैकेल्टी मेंबर्स ने संबोधित किया। शोकसभा व कैंडल मार्च में में बड़ी संख्या में बच्चे सम्मिलित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन