पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का निरीक्षण


उरई।


पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने माधौगढ़ थाने का वार्षिक निरीक्षण किया तथा मालखाना व अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन करने के उपरांत प्रभारी निरीक्षक को अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने व कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने थाना माधौगढ़ के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले मालखाना का जायजा लिया। इसके बाद अभिलेखों को देखा तथा रजिस्टर में अपराधियों का अपडेट न होने पर उसे अंकित किए जाने को कहा तथा वहां मौजूद पूरे स्टाफ को निर्देशित किया कि बाहर से किसी भी कीमत पर अवैध शराब को न आने दें तथा न ही क्षेत्र में इसकी बिक्र्री होनी चाहिए। लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब ठेकेदारों की बैठक कर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाएं तथा राजनैतिक व सामाजिक लोगों व व्यापारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के अलावा वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था अमन चौन बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोतवाल रामसहाय सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर वीके तिवारी आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन