रांची : दो डीएसपी सहित 12 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल है संतोष यादव


रांची


गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमटोली जंगल में रविवार को पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में घायल पीएलएफआइ का नंबर दो हार्डकोर उग्रवादी संतोष यादव पहले प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी में था.

संगठन में शामिल होने के बाद वह चतरा जिला के चतरा सदर, सिमरिया, लावालौंग, कुन्दा एवं प्रतापपुर आदि क्षेत्रों में भाकपा माओवादी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने लगा. उसने सिमरिया थाना अंतर्गत भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर अरविंद भुईंया व अनुराग जी के नेतृत्व में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर बगरा मोड़ के पास हमला कर एक जवान की हत्या कर दी थी.

इसके बाद उसने जोनल कमांडर अजय गंझू के नेतृत्व में जिला पुलिस व सीआरपीएफ के दो पुलिस उपाधीक्षक सहित 12 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद संतोष यादव ने माओवादी संगठन छोड़ दिया और हरियाणा के सिरसा टेंट हाउस में मजदूर का काम करने लगा. बाद में उसने खूंटी के रनिया में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप से मुलाकात की और उसके संगठन में शामिल हो गया. इसके बाद गोप ने उसे चतरा, पलामू क्षेत्र का जोनल कमांडर बना दिया.

वह वर्षों तक दिनेश गोप के साथ जेसीबी, डंपर जलाने, हटिया-राउरकेला के बीच पोकला स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक उड़ाने की घटना, जोरी में दो जीप जलाने की घटना व अन्य कई वाहनों को आग लगाने की घटना में शामिल था. उस समय जेएलटी के नाम से जाना जानेवाला संगठन अब पीएलएफआइ के नाम से जाना जाता है. वर्तमान में वह पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के साथ सिमडेगा एवं सुंदरगढ़ जिला के सीमांत क्षेत्रों में सक्रिय था.

राज्य के विभिन्न थानों में कुल 30 मामले दर्ज हैं संताेष यादव के खिलाफ

उसके खिलाफ चतरा जिला के सिमरिया थाना में कुल छह कांड, कुन्दा थाना में एक, चतरा सदर थाना में छह, टंडवा थाना में एक, खूंटी के रनिया थाना में एक, रांची के सुखदेवनगर थाना एवं मैक्लुस्कीगंज थाना में एक, हजारीबाग के केरेडारी थाना में एक, लातेहार थाना में एक, चाईबासा के मनोहरपुर थाना में तीन, सिमडेगा के बानो थाना में तीन, आनंदपुर थाना में एक सहित पूरे राज्य में कुल 30 कांड अंकित हैं.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन