रांची : शहीद फंड में एक दिन का वेतन देंगे झारखंड के 104 आइपीएस



रांची : पुलवामा आतंकी हमले के शिकार सीआरपीएफ के शहीद जवानों के आश्रितों को झारखंड के 104 आइपीएस अधिकारी भी मदद करेंगे. सोमवार को पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में आइपीएस एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया कि वे एक दिन का अपना वेतन शहीदों के आश्रितों को देंगे. पैसा एक साथ सीआरपीएफ को आइपीएस एसोसिएशन की ओर से दिया जायेगा. यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता आइजी आशीष बत्रा ने दी. बता दें कि प्रदेश में आइपीएस के 149 पद हैं, फिलवक्त 104 आइपीएस ही झारखंड कैडर में हैं.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन