रोहतक से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं वीरेन्द्र सहवाग


टीम इंडिया धमाकेदार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए। इस बार वे मजेदार कमेंट नहीं बल्कि राजनीति के कारण चर्चाओं में हैं। सोशल मीडया पर खबरें उड़ रही हैं कि सहवाग हरियाणा की रोहतक सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


खबरों में बताया जा रहा है कि हरियाणा बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का जो पैनल तैयार किया है उसमें वीरेंद्र सहवाग का नाम भी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बाद भी बीजेपी रोहतक सीट नहीं जीत पाई थी। इस सीट से कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा सांसद हैं।


रोहतक सीट जाट बहुल सीट मानी जाती है और वीरेंद्र सहवाग की जाट समुदाय से ही आते हैं। इतना ही नहीं, वीरेंद्र सहवाग बीजेपी की नीतियों के समर्थक भी माने जाते हैं इसलिए इनकी उम्मीदवारी की चर्चाएं जोरों पर हैं। इससे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को लेकर भी खबर आई थी कि वे दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि बाद में गौतम गंभीर इस खबर को खाजिर कर दिया था।
सहवाग की लोकप्रियता का जलवा : वीरेन्द्र सहवाग क्रिकेट मैदान से संन्यास लेने के बाद बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 3.8 मिलियन के करीब है। ट्‍विटर पर उनके फॉलोअर 18.4 मिलियन है। ट्‍विटर पर वे चुटीले अंदाज में ट्‍वीट करते हैं। फेसबुक पर भी उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन