सभी महकमों को मिलकर काम करना होगा-अमित कुमार सिंह



सोनभद्र।


जिले में षिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, स्वच्छता की सेवाआंें को मजबूत करने के लिए सभी महकमों को मिलकर काम करना होगा, जिससे जिले के सर्वागीण विकास को तेजी मिलेगी।
उक्त बातंें जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने सोन समन्वय कार्ययोजना की समीक्षा बैठक मंें कहीं। उन्होंने षिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, स्वच्छता आदि से जुड़े अधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि नीति आयोग के पैरामीटर को ध्यान में रखते हुए जिल के भलाई के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। उन्होेंने कहा कि एनआरएलएम व षिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्कूलों में अनियमित बच्चों एवं अषिक्षित महिलाओं के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार किया जाय। आउट ड्राप स्कूल के बच्चों के लिए एनआरएलएम की समूह सखियों की मदद ली जायेगी और मिषन 80प्रतिषत को हासिल किया जायेगा। आउट ड्राप स्कूली बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक किया जायेगा। महिला सारक्षता को बढ़ावा देने के लिए समूह सखियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। समूह के सदस्यों द्वारा मॉ, बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी सुरक्षा प्रदान करने के लिए कार्ययोजना की रूप-रेखा तैयार किया किया। गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाले निर्देषों के बारे में जानकारी की जायेगी। वीएचएसएनडी के एक दिन पहले तथा वीएचएसएनडी के दिन लाभार्थियों के घर-घर जाकर सूचित किया जायेगा। 0 से 6 वर्ष तक बच्चों के लिए समूह सदस्यों की भागीदारी तय की जायेगी। किषोरियों के लिए समूह सदस्यों की भी भागीदारी तय करते हुए स्वास्थ्य पोषण पर विषेष ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहाकि एक कदम स्वच्छता की ओर यानी शौचालय के प्रयोग व साफ-सफाई के फायदों पर विषेष ध्यान दिया जाय।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के अलावा परियोजना निदेषक आर0एस0 मौर्या, डीसीएनआरएलएम करूणापति मिश्र, बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल,डीपीआरओ आर0के भारती, जिला समन्वयक एमजी रवि, एनआरएलएम के ब्लाक स्तरीय समन्वयकगण, खण्ड षिक्षा अधिकारीगण, सुहैल अंसारी, हसीब, सौम्या सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन