सदर कोतवाल बने नवीन कुमार तिवारी


 कहा अपराध पर अंकुश लगाने व समस्याओं का निस्तारण करना प्रथम प्राथमिकता
सोनभद्र।


जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर ने तीन पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। सदर कोतवाल रहे सीपी पांडेय को पन्नूगंज थाने का प्रभार सौंपा गया। जबकि मीरजापुर जनपद से आये नवीन कुमार तिवारी को सदर कोतवाली का प्रभार सौंपा गया वहीं पन्नूगंज प्रभारी निरीक्षक रहे सुरेश कुमार मिश्रा को क्राइम ब्रांच में भेज दिया गया। सदर कोतवाली का पद भार ग्रहण करते हुए नवीन कुमार तिवारी ने बताया कि फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। अपराध पर अंकुश लगाने व समस्याओं का निस्तारण करना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। कोतवाली में जो फरियादी समस्याएं लेकर आयेगा तत्काल उस पर उचित कार्यवाही करके न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। यातायात व्यवस्था को भी दुरूस्त रखेंगे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन