संसद के सेंट्रल हॉल में लगा अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र, पीएम मोदी ने कहा, उनसे बहुत कुछ सीखा

 



नयी दिल्ली


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदमकद चित्र का आज संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनावरण किया. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र को चित्रकार कन्हैया ने बनाया है, ज़िन्हें इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. चित्र के अनावरण के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद अटल जी को श्रद्धाजलि दी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल जी का चित्र यहां लग जाने से हमें उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि उनके व्यक्तित्व में बहुत कुछ ऐसा है, जो हमारे लिए सीखने योग्य है. उनके राजनीतिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव आये, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. मोदी ने कहा कि अटल जी के भाषण की बहुत चर्चा होती है, लेकिन जितनी ताकत उनके भाषण में थी उतनी ही ज्यादा उनके मौन में थी और संदेश लोगों तक पहुंच जाता था.


इस संबंध में संसद के एक अधिकारी ने कल जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति कोविंद संसद भवन के सेंट्रल हॉल में वाजपेयी के चित्र का अनावरण करेंगे. इस दौरान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष और विभिन्न दलों के नेता मौजूद थे. अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु 16 अगस्त 2018 में हुई है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन