सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाय-अंकित कुमार अग्रवाल



सोनभद्र।


प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों, विशेष निर्णयों आदि के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत बड़ी एल0ई0डी0 वैन द्वारा जिले में प्रचार-प्रसार जारी है। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहाकि योजनाओं के लाभ के लिए जन जागरूकता बहुत ही जरूरी है। जब व्यक्ति जागरूक होगा, तो वह अपनी पात्रता के अनुरूप लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पाने में सफल होगा। इसी क्रम में सोनभद्र जिले में प्रदेष सरकार तथा केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार बड़ी एलईडी वैन के द्वारा किया जा रहा है, जो अनवरत 4 मार्च, 2019 तक जिले में प्रचार-प्रसार जारी रहेगा।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि अभी तक एलईडी वैन द्वारा राबर्ट्सगंज जिला मुख्यालय जैसे- बढ़ौली चौराहा, उरमौरा, तहसील परिसर, धर्मषाला चौराहा, चण्डी होटल, राबर्ट्सगंज मेन चौक बाजार,नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज, चुर्क बाजार,गुरमा बाजार, मारकुण्डी बाजार, सलखन बाजार, पुलिस लाईन चुर्क के अलावा सम्पर्क मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रचार-प्रसार किया गया है। आगामी दिनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने बताया कि 20 व 21 फरवरी, 2019 को घोरावल तहसील परिसर, घोरावल ब्लाक परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घेारावल परिसर, शाहगंज बाजार, केकराही बाजार, करमा बाजार,मीरजापुर-राबर्ट्सगज मार्ग पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर। 22 व 23 फरवरी, 2019 को राबर्ट्सगंज बाजार-रेलवे स्टेषन,बस स्टैण्ड, चतरा ब्लाक परिसर, रामगढ़ बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तियरा, नगवां विकास खण्ड परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य नगवां, सुअरसोत-मांची सम्पर्क मार्ग पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर तथा वापस राबर्ट्सगंज के महत्वपूर्ण स्थानों पर। 24 से 28 फरवरी, 2019 तक चोपन बाजार, डाला बाजार, कोन बाजार, विण्ढमगंज बाजार, दुद्धी तहसील परिसर, दुद्धी ब्लाक परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी परिसर, ब्लाक परिसर म्योरपुर, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र परिसर म्योरपुर, बभनी ब्लाक परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य बभनी परिसर, बीजपुर बाजार, शक्तिनगर बाजार, खड़िया बाजार, अनपरा बाजार, पिपरी बाजार, रेनुकूट बाजार, हाथीनाला थाने के सामने, तेलगुड़वा तथा राबर्ट्सगंज-दुद्धी, म्योरपुर, बभनी वाया बीजपुर, शक्तिनगर,रेनुकूट,चोपन मार्ग पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर। 01 व 02 मार्च को चोपन-भरहरी सम्पर्क मार्ग पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थान जैसे-सिन्दुरिया, लाल बिजौरा, गोठानी, जुगैल आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर व वापस राबर्ट्सगंज के महत्वपूर्ण स्थानों पर तथा 03 व 04 मार्च, 2019 को राबर्ट्सगंज-सुकृत सम्पर्क मार्ग पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थानों जैसे-हिन्दुआरी मोड़, बभनौली गांव, तेन्दु मोड़, बहुअरा बाजार, मधुपुर बाजार, लोहरा बाजार, सुकृत बाजार के साथ ही राबर्ट्सगंज के महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रचार-प्रसार होगा। एलईडी वैन द्वारा जहां एक तरफ फिल्मांकन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, वहीं प्रचार साहित्य आदि का भी वितरण किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन