सीमा पार दुश्मन की पांच चौकियां ध्वस्त


जम्मू


भारतीय सेना ने सीमापार से पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब देते हुए बुधवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार स्थित पाकिस्तान की पांच चौकियां ध्वस्त कर दीं। इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए हैं। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटी 12 से 15 चौकियों पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग जारी है। पाक सेना सीमा से सटे गावों में नागरिकों को कवच के रूप में इस्तेमाल कर रही है। पाक सेना अपने नागरिकों के घरों में छिपकर फायरिंग कर रही है। रक्षा पीआरओ ने कहा कि हालांकि, भारतीय सेना ने आम नागरिकों की बस्तियों से अलग पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया। इसके कारण बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए। दोनों तरफ से गोलीबारी में भारतीय सेना के पांच सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें से दो को इलाज के लिए सेना के अस्पताल ले जाया गया है। उनकी स्थिति स्थिर है। भारत में राजौरी में पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद रखा गया है। पाक मीडिया का कहना है कि भारत की कार्रवाई में छह पाक अधिकृत कश्मीर के नागरिकों की मौत हो गई है। उधर, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला में बुधवार को सुरक्षा बलों के घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन