सीमा पर तनाव से लगातार दूसरे दिन लुढ़का बाजार


मुंबई


भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से कमजोर पड़ी निवेश धारणा के कारण लगातार दूसरे दिन बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68.28 अंक की गिरावट में 35905.43 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.65 अंक लुढ़ककर 10806.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की शुरुआत मजबूती के साथ 36138.83 अंक से हुई। कारोबार के शुरूआती पहर में यह 36371.11 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराने और अपना एक 21 विमान इस कार्रवाई के दौरान खोने की खबरों से शेयर बाजार में हताशा हावी हो गई, जिससे सेंसेक्स 35735.33 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। पाकिस्तान का शेयर बाजार भी इन खबरों से कारोबार के दौरान करीब चार फीसदी लुढ़का और अंततः 1.24 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। सेंसेक्स मंगलवार के मुकाबले 0.19 प्रतिशत की गिरावट में 35905.43 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां तेजी में और 14 गिरावट में रहीं। निफ्टी भी बढ़त के साथ 10881.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10939.70 अंक के दिवस के उच्चतम और 10751.20 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह मंगलवार की तुलना में 0.26 प्रतिशत की गिरावट में 10806.65 अंक पर बंद हुआ।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन