शाकाहारी होता है कंगारू


आस्ट्रेलिया का मूल निवासी है कंगारू। यह आस्ट्रेलिया के विकास का प्रतीक है, क्योंकि कंगारू हमेशा आगे की ओर ही चलता है, पीछे कभी नहीं चलता। मेक्रोपोडिडा प्रजाति का यह एकमात्र प्राणी है, जो अपने बच्चों को अपनी ही खाल में बने थैले में रखता है। जब यह 40 से 60 किमी की रफ्तार से जम्प करता है, तो अपने पीछे के पैर और पूंछ से अपना संतुलन बनाए रखता है। खड़े रहने पर उसकी पूंछ ही उसका सहारा होती है। यह पूर्णतः शाकाहारी होते हैं और पेड़ों की पत्तियां और घास खाते हैं। यह बिना पानी पिए कई दिनों तक रह सकते हैं। नर कंगारू को बूम, मादा कंगारू को डो और कंगारू के बच्चे को जॉय कहा जाता है। इनकी आंखें बहुत तेज होती हैं परंतु यह सिर्फ चलती-फिरती वस्तुओं को ही देख पाते हैं। इनके कान बहुत तेज होते हैं। वास्तव में यह प्राणी झुंड बनाकर रहना पसंद करता है। कंगारू के झुंड में तीन से लेकर 100 कंगारू तक हो सकते हैं। कंगारू का बच्चा 12 से 17 महीने की उम्र तक स्तनपान करता है और उसके बाद थैले से बाहर निकल जाता है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन